भारत में दस्तक देने वाला हैं ये गजब फीचर्स से लैस स्मार्टफोन, पढ़े पूरी जानकारी
इंटरनेट डेस्क। पिछले महीने चीन में लॉन्च किये गए 'नोकिया एक्स6' को जल्द में लॉन्च किये जाने की खबर सामने आई हैं। बता दे यह एचएमडी ग्लोबल का पहला नॉच डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन होगा। गौरतलब हैं कि, एचएमडी ग्लोबल ही नोकिया ब्रांड के सभी स्मार्टफोन का निर्माण करती हैं। जल्द ही इस स्मार्टफोन को अंतराष्ट्रीय बाजार में लॉन्च किये जाने की ख़बरें जोरों पर हैं। इसे कंपनी ने इंडिया में अपनी साइट पर लिस्ट कर दिया हैं।
नोकिया एक्स6 स्मार्टफोन स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इसमें वर्टिकल डुअल रियर कैमरा सेटअप और फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया हैं। नोकिया ने अपने इस बेहतरीन फीचर्स वाले स्मार्टफोन अलग अलग वैरियंट की चीनी बाजार में कीमत क्रमशः 1,299, 1,499 और 1,699 चीनी युआन रखी हैं। इन कीमत में क्रमशः 4 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट दिया जा रहा हैं।
नोकिया एक्स6 स्मार्टफोन सोपेसिफिकेशन
डुअल सिम स्मार्टफोन। एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर संचालित। 5.8 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले। 1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर। 4 जीबी रैम और 6 जीबी रैम विकल्प। डुअल रियर कैमरा सेटअप। प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल और दूसरा सेंसर 5 मेगापिक्सल। फ्रंट पैनल पर 16 मेगापिक्सल का कैमरा। बेहतर फोटोग्राफी के लिए एआई फीचर। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी।128 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट।
कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट। 3060 एमएएच की बैटरी। 18 वॉट चार्जर के जरिये बैटरी को 30 मिनट में 50 फीसदी चार्ज कर देने का दावा।