हुवेई कंपनी ने हाल ही में हॉनर प्ले स्मार्टफोन लॉन्च किया हैं। इस स्मार्टफोन की बिक्री एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट अमेज़न इंडिया पर की जा रही हैं। स्मार्टफोन के दो वेरियंट भारत के बाजार में उपलब्ध कराये गए हैं, जिसमें 4 जीबी रैम 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम 64 जीबी स्टोरेज शामिल हैं। बता दे हॉनर प्ले स्मार्टफोन को सबसे पहले जून महीने में चीन में लॉन्च किया जाएगा।

यदि आप इस स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो बता दे इस फोन का 4 जीबी रैम 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 19,999 रुपये में मिलेगा। इसके अलावा आपको 6 जीबी रैम 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट के लिए 23,999 रुपये खर्च करने होंगे। इस स्मार्टफोन के दोनों वेरियंट को मिडनाइट ब्लैक और नेवी ब्लू रंग में उपलब्ध करवाया गया हैं। इस स्मार्टफोन की खरीद पर वोडाफोन ग्राहकों को 1 साल तक हर महीने 10 जीबी डेटा और अमेज़न प्राइम सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।

हॉनर प्ले स्पेसिफिकेशन

डुअल सिम स्मार्टफोन। एंड्रॉयड 8.1 पर आधारित ईएमयूआई 8.2 पर संचालित। 6.3 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले। ऑक्टा-कोर हुवावे हाइसिलिकॉन किरिन 970 चिपसेट। माली-जी72 जीपीयू। एआई फीचर लैस डुअल कैमरा सेटअप। 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी व 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा। फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल। 256 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट। 3750 एमएएच की बैटरी। पर्याप्त कनेक्टिविटी फीचर्स। वज़न 176 ग्राम।

Related News