स्मार्टफोन की स्क्रीन पर आ गए हैं स्क्रैच तो अपनाएं ये देसी जुगाड़, नहीं करना होगा खर्च
हम स्मार्टफोन के बिना अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। आज के समय में स्मार्टफोन जिंदगी का अहम हिस्सा है। ऐसे में कई बार स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने के दौरान स्क्रीन पर स्क्रैच आ जाते हैं।
ऐसे में आप स्क्रीन के ऊपर नया टेंपर्ड या स्क्रीन कार्ड लगवाते हैं। लेकिन आज हम आपको ऐसी ट्रिक बताने वाले हैं जिससे आपके स्मार्टफोन के स्क्रैच सही हो जाएंगे।
टूथपेस्ट ऐसे में आपकी मदद कर सकता है। टूथपेस्ट दांत साफ करने के काम में आती है लेकिन आप इसे मोबाइल की स्क्रीन साफ करने के काम में भी ले सकते हैं। लेकिन ये तरीका वाकई में कारगर है।
पेट्रोलिमय जैली भी स्मार्टफोन स्क्रीन पर आए स्क्रैच को ठीक करने का एक तरीका है। इसे भी उपरोक्त तरीकों की ही तरह कॉटन कपड़े पर लगाकर हल्के हाथ से रब करें।
बेकिंग सोडा और गर्म पानी से एक पेस्ट बनाएं। अब इसे एक साफ कपड़े की मदद से स्क्रीन के स्क्रैच पर लगाएं। इससे आपको स्क्रीन पर फर्क दिखाई देगा।