स्मार्टफोन्स में आए दिन नई नई टेक्नोलॉजी शामिल होती रहती है और समय के साथ हमें लगता है कि नई टेक्नोलॉजी के लिए हमें अपने स्मार्टफोन को अपग्रेड कर लेना चाहिए। हम एक फोन का इस्तेमाल ज्यादा से ज्यादा 2 साल करते हैं इसके बाद हम नया फोन खरीद लेते हैं। नया फोन खरीदने से पहले हमें फोन के बारे में पूरी जानकारी नहीं होती है ऐसे में हम फोन के ऑनलाइन स्पेसिफिकेशन पढ़ लेते हैं या रिव्यू आदि देख कर यह पता लगाते हैं कि फोन कैसा है। लेकिन वाकई में क्या यह काफी है? कई बार ऑफलाइन फोन खरीदने पर दुकानदार ही हमें बेवकूफ बना देते हैं। ऐसे में फोन खरीदने से पहले कई सारी सावधानियां बरतना जरुरी है। आज हम आपको उन्ही सावधानियों के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।

इन बातों का रखें ख्याल
जब हम फोन खरीदने जाते हैं तो कई बार दुकानदार कहते हैं कि हम फोन में फ्री एंटीवायरस डाल देंगे। लेकिन आपको ध्यान रखना चाहिए कि यदि आप नया फोन खरीद रहे हैं तो उसमे कोई वायरस नहीं होगा। इसी के साथ एंड्राइड को इस तरह से डिजाइन किया जाता है कि यह मैलवेयर अटैक से सुरक्षित रहे। लेकिन यदि फोन में वायरस आता भी है तो भी आप इस मैन्युली भी क्लीन कर सकते हैं।

यदि आपने किसी फोन को खरीदने का मन बना लिया है तो उसके फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कैमरा, बैटरी आदि के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर लें। इसके अलावा फोन की कीमत भी पता कर लें। ऑफलाइन फोन खरीदने के लिए जब आप शॉपकीपर के पास जाते हैं तो आपको यह सारी जानकारी होनी चाहिए। क्योकिं कई बार शॉपकीपर फोन की कीमत ज्यादा ले लेते हैं। या आपको उसी कीमत में 8 जीबी रैम की जगह 4 जीबी रैम वाला फोन भी पकड़ा सकते हैं। इसलिए इस तरह के फ्रॉड से बचने के लिए सावधान रहें।

आप जिस स्टोर से फोन खरीद रहे हैं, उसके बारे में पता कर लें कि वो ऑथेंटिक है या नहीं। किसी ऐसे स्टोर से ही फोन खरीदें जिसके बारे में आपको सब कुछ पता हो।

Related News