भारत के बाजार में 15 हजार करोड़ निवेश करेगी शाओमी, इतने लोगों को मिलेगा रोजगार
इंटरनेट डेस्क। साल 2011 में भारत में एंट्री करने के बाद से ही चीनी कंपनी शाओमी देश में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। शाओमी ने भारत में 2011 में पहला मोबाइल फोन और 2014 में पहला स्मार्टफोन लॉन्च किया था।
काफी समय से भारतीय बाजार में अपना दबदबा बनाने वाली शाओमी जल्द ही देश में 15 हजार लोगो के लिए रोजगार अवसर मुहैया कराएगी। इसके लिए चीनी कंपनी ने 15 हजार करोड़ निवेश की योजना बनाई हैं।
साल 2017 अंतिम तिमाही के बाद से ही शाओमी ने भारतीय स्मार्टफोन बाजार में अपना कब्ज़ा किया हुआ हैं, वह देश में सबसे ज्यादा स्मार्टफोन बेचने वाली कंपनी हैं। कंपनी ने लगातार भारतीय यूज़र्स के मुताबिक फोन तैयार कर बहुत कम समय में देश में अच्छा कारोबार स्थापित किया हैं। बता दे तमिलनाडु में शाओमी का अपना प्रिंटेड सर्किट बोर्ड प्लांट लगाया हुआ हैं, जिससे स्मार्टफोन की कीमत में काफी कमी की गई हैं।
शाओमी इंडिया के प्रमुख और सीईओ मनु कुमार जैन ने बताया कि, शाओमी देश में पीसीबीए मैन्यूफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए पहली बार भारत में ग्लोबल सप्लायर इंवेस्टमेंट समिट का आयोजन करेगी । देश में नये मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट्स लगाने के लिए केन्द्र सरकार से भी बात की जायेगी। जैन ने बताया कि, शाओमी देश में बिकने वाले अपने 95 प्रतिशत स्मार्टफोन को भारत में ही बना रही हैं, जिससे इनकी कीमत भी काफी कम रखी गई हैं।