3 लैपटॉप जिनके फीचर्स और कीमत देखकर आप इन्हें जरूर खरीदना चाहेंगे, देखें लिस्ट
इंटरनेट डेस्क। आज के आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे लैपटॉप के बारे में जो बेहद सस्ती कीमत में उपलब्ध हैं। हमारी लिस्ट में शामिल ये सभी लैपटॉप अपनी कीमत के साथ साथ अपने बेहतरीन फीचर्स के कारण यूज़र्स द्वारा पसंद किये जाते हैं। देश विदेश से आने वाली लेटेस्ट और बेहतरीन टेक्नोलॉजी दुनिया की ख़बरों को सबसे पहले पढ़ने के हमारे चैनल को फॉलो करें।
HP 15q-BU004TU लैपटॉप
कैज्युअल यूज के लिए यह लैपटॉप आपके लिए बेहतर साबित हो सकता हैं। इसमें 4 जीबी रैम और 1 टीबी की हार्ड डिस्क मौजूद हैं। इसके अलावा इसमें इंटेल कोर आई 3 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया हैं। कंपनी के दावे के मुताबिक बैटरी 90 प्रतिशत चार्ज रहने पर 90 मिनट का बैकअप देती हैं।
Lenovo ideapad 320E लैपटॉप
कैज्युअल यूज के लिए यह लैपटॉप भी आपके लिए बेहतर ऑप्शन होगा। इसमें 1 टीबी की हार्ड डिस्क और 4 जीबी रैम दी जाती हैं। इसके अलावा लैपटॉप में इंटेल कोर आई 3 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया हैं। लैपटॉप की खासियत हैं इसके इनबिल्ट एआई फीचर से लैस कोरटाना।
Asus Vivobook X541UA-DM1358D
इस मल्टीटास्किंग लैपटॉप में 4 जीबी रैम और 1 टीबी की हार्डडिस्क दी गई है। आसुस के इस लैपटॉप में इंटेल कोर आई 3 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया हैं। आसुस का ये लैपटॉप एक आकर्षक डिजाइन के साथ आता है।