वीवो ला रहा नया ड्यूल स्क्रीन स्मार्टफोन, दमदार फीचर के साथ कीमत होगी इतनी
वीवो कंपनी जल्द ही अपने डबल डिस्प्ले स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है। इस फोन के बैक पैनल पर भी एक स्क्रीन होगी। इस फोन का नाम वीवो नेक्स डबल डिस्प्ले है। इस फोन को चीन में लॉन्च किया जा चूका है और अब यह भारत में लॉन्च होगा। तो आइए जानते हैं ये फोन कौन कौनसे फीचर्स के साथ आएगा और इसकी कीमत क्या होगी?
डिस्प्ले :- यह स्मार्टफोन 6.39 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आएगा। देखने में स्मार्टफोन बेहद खूबसूरत है और इसके व्यूइंग एंगल्स भी काफी बढ़िया है।
बैटरी:- फोन में आपको 3500MAH की बैटरी मिलेगी। इसलिए एक दिन तक फोन का इस्तेमाल करने के हिसाब से बैटरी एकदम बढ़िया है।
कैमरा और रैम :- फोन में आपको 8 MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा और दूसरा कैमरा 12+2+2 MP है। फोन की रैम 10GB और स्टोरेज 128GB है।
कीमत : - हालाकिं कंपनी ने फोन की कीमत के बारे में ये खुलासा नहीं किया है कि भारत में फोन की कीमत कितनी होगी? लेकिन भारतीय मुद्रा में फोन की कीमत 45,000 रूपए रखी गई है।