देखिये ऑफर सिर्फ 2 रुपये जायदा खर्च करने पर JiO दे रहा है 730 जीबी डाटा फ्री, वो भी साल भर के लिए
रिलायंस जियो भारत की टॉप मोबाइल नेटवर्क कंपनी बन गई है। जियो के आने से भारत के टेलीकॉम सेक्टर में एक क्रांतिकारी बदलाव आया है। भारत में रिलायंस जियो ने सबसे पहले सस्ता डाटा देना शुरू किया था। जियो के बाद बाकी टेलीकॉम कंपनियों को भी अपने डाटा प्लान में बदलाव करना पड़ा। जियो ने सस्ती दरों पर कॉॉलिंग और डाटा प्लान देकर घर-घर में अपनी पहुंच बना ली है जिसके बाद पूरे टेलीकॉम बाजार का समीकरण ही बदल गया है देखते ही देखते जियो ने रेस में सबको पछाड़ दिया है।
अभी Reliance Jio के दो ऐसे वार्षिक प्लान हैं, जो डाटा लिमिट के मामले में मार्केट में सबसे बेहतरीन प्लान हैं। इसके एक प्लान में बिना किसी लिमिट का डेली डाटा मिलता है, जबकि इसके दूसरे प्लान में सिर्फ दो रुपये ज्यादा देकर पहले प्लान से दोगुना डाटा मिलता है। रिलायंस जियो का पहला प्लान 2,397 रुपये जबकि दूसरा प्लान 2,399 रुपये का है। रिलायंस जियो के 2,397 रुपये वाले प्लान में साल का 365 जीबी का डाटा मिलता है। इसमें बिना किसी लिमिट के 365 जीबी डाटा मिलता है। वहीं, रिलायंस जियो के 2,399 रुपये वाले प्लान में साल का 730 जीबी डाटा मिलता है।
जियो का पहला वार्षिक प्लान 2,397 रुपये का है जिसमें आपको मिलती हैं साल भर की अनलिमिटेड कॉल और Jio ऐप्स के साथ 365 दिनों के लिए 365 GB डाटा। इस प्लान में डेली डाटा की कोई लिमिट नहीं है और यूजर्स इस डाटा को बिना लिमिट के कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यानि कि रोज की अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ अनलिमिटेड डाटा की सुविधा दी जा रही है। देखा जाए तो किसी भी कंपनी के एनुअल टैरिफ प्लान में यह सबसे किफायती प्लान है जिसमें डेली डाटा और कालिंग दोनों में ही कोई लिमिट नहीं है।
जियो के इस प्लान में अनलिमिटेड ऑन-नेट कॉल के साथ प्रतिदिन 100 एसएमएस और 365 दिनों तक वैलिड 2GB डेली डाटा मिलता है जिसका मतलब है कि इस प्लान में साल भर में कुल 730 जीबी डाटा मिलता है। इस प्लान में अब आप किसी भी दूसरे नंबर पर डोमेस्टिक कॉल कर सकते हैं। साथ ही रोज के 100 एसएमएस और जियो ऐप्स का कॉम्प्लिमेंट्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। इसमें रोज के डाटा की मैक्सिमम लिमिट 2GB है जो 365 दिनों तक वैलिड है।
तो अपनी जरुरत और सुविधा के हिसाब से आप अपना प्लान चुन सकते है और साल भर तक अनलिमिटेड कालिंग और डाटा का लाभ उठा सकते हैं। दोनों ही प्लान्स में ग्राहकों का फायदा है बस अपनी जरुरत को देखते हुए सही ऑफर चुन कर लाभ उठाएं।