सैमसंग लांच करेगा 6 कैमरे वाला यह दमदार फोन, कीमत होगी इतनी...
दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग ने अब तक एक से बढ़ कर एक कई शानदार स्मार्टफोन लांच किए हैं। कंपनी ने अपने अगले फ्लैगशिप डिवाइस गैलेक्सी S10 के लांच की तारीख की भी घोषणा कर दी है। MWC 2019 से पहले ही सैमसंग अपने इस शानदार स्मार्टफोन को लांच करने वाली है और यह 6 कैमरा से लैस होगा। इसके लांच की तारीख 20 फरवरी है। सैमसंग MWC 25 फरवरी से पहले ही इस स्मार्टफोन को लांच करने वाली है।
अनुमानित कीमत
इस फोन की भारत में किमुत ₹64000 से शुरु होगी। डिवाइस का 128जीबी वेरिएंट इस कीमत में उपलब्ध होगा। इसके अलावा डिवाइस 512 जीबी वेरिएंट में भी लांच किया जाएगा और इसकी कीमत ₹80000 के आसपास हो सकती है। लेकिन ये अनुमानित कीमत है।
लीक स्पेसिफिकेशन
इस फोन की हाईलाइट 6 कैमरे होंगे। तीन कैमरे फोन के रियर में और 3 कैमरे के आगे की तरफ होंगे। यह शानदार फोन एंड्रॉयड पाई पर रन करेगा और स्नैपड्रेगन 855 प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा। फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद होगा। यह बिग बैटरी स्मार्टफोन होगा जो फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा।