बहुत ही सस्ता में मिल रहा है 7000mAh बैटरी वाला Samsung का दमदार स्मार्टफोन
सैमसंग ने रिपब्लिक डे के मौके पर Grand Republic Day सेल का आयोजन किया है,सेल सैमसंग के ऑफिशियल वेबसाइट पर चल रही है, जिसका आखिरी दिन आज 24 जनवरी को है, खास बात ये है सैमसंग इस सेल में अपने सभी प्रोडक्ट जैसे टीवी, (TV) फोन, (smartphone) वॉशिंग मशीन (washing machine) पर भारी छूट उपलब्ध करा रहा है।
सैमसंग के ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक गैलेक्सी M51 को सिर्फ 22,999 रुपये के शुरुआती कीमत में उपलब्ध कराया जा रहा है,जानकारी के लिए बता दें कि सैमसंग ने इस फोन को 24,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था।
Samsung Galaxy M51 को 22,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है.Samsung Galaxy M51 को 22,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है.
इसके अलावा इसपर hdfc क्रेडिट कार्ड पर 1550 रुपये तक का 10% का इंस्टेंट कैशबैक भी दिया जा रहा है. सैमसंग ने इस गैलेक्सी M51 फोन को पिछले साल 2020 के आखिर में लॉन्च किया था, और ये इंडिया का पहला 7000mAh बैटरी वाला फोन है. आइए जानते हैं कैसे हैं फोन के फुस फीचर्स के बारे में.