लॉन्च होते ही रिकॉर्ड तोड़ बिकेगा Samsung का ये 5G स्मार्टफोन
सैमसंग गैलेक्सी M42 जल्द मार्केट में एंट्री कर सकता है। यह गैलेक्सी M सीरीज के तहत आने वाला पहला 5G स्मार्टफोन हो सकता है। हाल में इस फोन को ब्लूटूथ SIG और Wi-Fi Alliance ने सर्टिफाइ किया है।
लिस्टिंग के अनुसार गैलेक्सी M42 5G नेटवर्क सपॉर्ट के साथ आएगा। अगर ऐसा होतो है तो यह फोन 5G नेटवर्क सपॉर्ट के साथ आने वाला गैलेक्सी M सीरीज का पहला स्मार्टफोन बन जाएगा।
फोन में 1080x2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.4 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट और 20:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ आएगा। साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर वाले इस फोन में पतले बेजल के साथ पंच-होल डिस्प्ले दिया गया है।
फटॉग्रफी के लिए इस फोन में तीन कैमरे मिलेंगे। इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया जाएगा। सेल्फी के लिए फोन में आपको 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। फोन को पावर देने के लिए कंपनी इसमें फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ 6000mAh की बैटरी दे सकती है।