सैमसंग ने लॉन्च किया ऐसा धांसू टीवी, जो अब तक किसी कंपनी ने नहीं किया
सैमसंग ने माइक्रो एलईडी डिस्पले द वॉल की लंबी रेंज पेश की है। द वॉल सीरीज के तहत कंपनी ने तीन स्क्रीन साइज की टीवी लॉन्च की है। सीरीज की पहली टीवी 146 इंच की है, जो 4के हाई डेफिनिशन वाली होगी। वहीं दूसरी टीवी 6के हाई डेफिनिशन वाली 219 इंच की होगा। तीसरी टीवी 292 इंच की 8के हाई डेफिनिशन वाला होगा।
आपको बता दें कि द वॉल सीरीज में 0.8 पिक्सल पिच तकनीक का इस्तेमाल हुआ है। इसके साथ ही यूजर्स को इन स्मार्ट टीवी में लेटेस्ट फीचर्स मिलेंगे। डिस्पले डेप्थ 30एमएम से कम है।
कंपनी ने द वॉल सीरीज की एलईडी पैनल की कीमत 3.5 करोड़ से लेकर 12 करोड़ रुपये (टैक्स फ्री) तक के बीच रखी है। अगर आप भी अपने घर इस टीवी को लेन की सोच रहे है तो तैयार हो जाईए।