वोडाफोन रेड पर फ्री अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन एक्टिवेट करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप
इंटरनेट डेस्क। आपको जानकारी के लिए बता दे कि भारती एयरटेल और वोडाफोन रेड पोस्टपेड यूजर्स को कुछ सलेक्टेड प्लान में अमेजन प्राइम का फ्री में सब्सक्रिप्शन उपलब्ध कराया जाता है।
अमेजन प्राइम के सब्सक्रिप्शन का लाभ उठाने के लिए इसे एक्टिवेट करना पड़ता है। इसे एक्टिवेट करने में कई यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसलिए यूजर्स को इसे एक्टिवेट करने के कुछ टिप्स बता रहे है जिससे आसानी से अमेजन प्राइम के फ्री वाले सब्सक्रिप्शन को एक्टिवेट किया जा सकता है।
इसके बाद आप इसका लाभ उठा सकते हैं। इस सब्सक्रिप्शन को एक बार एक्टिवेट करने के बाद साल भर तक चला सकते हैं यानि से अमेजन प्राइम का ईयरली सब्सक्रिप्शन एक्टिवेट हो जाएगा।
तो आइएं जानते हैं वोडाफोन में इसे एक्टिवेट करने के सिम्पल स्टेप-
वोडाफोन रेड पर यूजर्स को अमजेन प्राइम का फ्री में सब्सक्रिप्शन दिया जाता है। इसे एक्टिवेट करने के लिए सबसे पहले अपने फोन में माई वोडाफोन एप डाउनलोड करें।
इसके बाद जैसे ही यह डाउनलोड हो जाएं इसमें लॉग-इन करें। अब एप को ऑपन करके इसके होम पेज को ध्यान से देखें। यहां पर आपको “Your RED box” लिखा हुआ दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें।
इस पर क्लिक करने के बाद “Unbox your benefits” दिखेगा उस पर क्लिक करें। इस प्ले एप में एक कार्ड दिखाई देगा जिससे अमेजन प्राइम वीडियो को एक्टिवेट कर सकते हैं। इस विडियो के एक्टिवेट होने के बाद यह एप को ऑपन कर देगा।
इस तरह वोडाफोन प्ले एप में लॉग-इन करके इसे आसानी से एक्टिवेट कर सकते हैं। ध्यान दें बिना लॉग-इन के आप इस एक्टिवेट नहीं कर सकते हैं। जैसे ही यह एक्टिवेट हो जाएगा आप एप या वेबसाइट पर मूवी और टीवी शो देख सकते हैं।
अगर आप अमेजन प्राइम के न्यू मैंबर है तो यह एक साल के लिए एक्टिवेट होगा। यानि कि पूर सालभर आप टीवी शो और मूवी फ्री में देख सकते हैं।
इतना ही नहीं अमेजन इंडिया से शॉपिंग का भी मजा ले सकते हैं। यहां पर टू डे शिपिंग का लाभ उठा सकते हैं।
ठीक इसी तरह iOS स्मार्टफोन पर भी वोडाफोन यूजर्स इस एप को डाउनलोड कर एक्टिवेट कर सकते हैं और सालभर तक इसका बेनिफिट ले सकते हैं।