इंटरनेट डेस्क। चीनी स्मार्टफोन कंपनी शाओमी ने भारत में इसी हफ्ते अपना रेडमी नोट 7S को लांच किया था। इस स्मार्टफोन की आज पहले सेल है। यह स्मार्टफोन आज फ्लिपकार्ट, Mi.com और Mi होम स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। फ्लिपकार्ट और mi.com पर सेल दोपहर 12 बजे से शुरू होगी और रेडमी नोट 7S को HDFC बैंक कार्ड्स व EMI के जरिए खरीदने पर 500 रुपए इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।


हालांकि इससे पहले इस साल मार्च में कंपनी ने रेडमी नोट 7 और रेडमी नोट 7 प्रो भी लांच कर चुकी है। रेडमी नोट 7S स्मार्टफोन के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपए है। तो वहीं 4GB+64GB वेरिएंट की कीमत 12,999 रूपए है।


यदि इस स्मार्टफोन के फीचर की बात की जाए तो इसमें 6.3 इंच की फुल एचडी प्लस डॉट नॉच डिस्प्ले दिया गया है। यह स्मार्टफोन 2.2GHz ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर व एड्रिनो 512 GPU के साथ चलता है। इस स्मार्टफोन में 3GB/4GB रैम है और 32GB/64GB इंटरनल स्टोरेज के वेरिएंट है, जिसे अलग से मैमोरी कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। इस डिवाइस में एक फिंगरप्रिंट सेंसर है और इसमें AI फेस अनलॉक फीचर भी है।

ओप्पो के इस स्मार्टफोन में हुई 10 हजार रुपए की कमी, जानिए नई कीमत

Honor ने लांच किए 3 शानदार स्मार्टफोन, यह है कीमत

Related News