स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo के सब-ब्रांड Realme Mobiles ने फ्लिपकार्ट, अमेजन इंडिया और अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर 3 दिन की Realme Yo! Days सेल का आयोजन किया है। 7 जनवरी से शुरू हुई यह सेल 9 जनवरी तक चलेगी। इस सेल में Realme U1 का 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ साथ फायरी गोल्ड कलर वेरिएंट भी उपलब्ध होगा। इसके अलावा एक्सेसरीज, Realme बड्स ईयरफोन और बैकपैक्स भी बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।

Realme Yo! Days सेल:
रियलमी 2, रियलमी C1, रियलमी U1 और रियलमी 2 Pro स्मार्टफोन्स सेल के दौरान उपलब्ध होंगे। यह ओपन सेल होगी।

अमेजन से शॉपिंग करने वाले ग्राहकों को रियलमी U1 को एक्सचेंज ऑफर के तहत लेने पर 1,000 रुपये का एडिशनल डिस्काउंट दिया जाएगा। वहीं फ्लिपकार्ट से शॉपिंग करने पर रियलमी 2 Pro के लिए सभी प्री-पेड ऑर्डर्स पर 1,000 रुपये का एडिशनल डिस्काउंट मिलेगा।

फ्लिपकार्ट से एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5 पर्सेंट डिस्काउंट मिलेगा। वहीं, एक्सचेंज और नो कॉस्ट ईएमआई ऑफर भी उपलब्ध होंगे।

रियलमी की ऑफिशियल वेबसाइट पर पहले 500 Realme U1 खरीदने वाले यूजर्स को और भी शानदार फायदा होगा क्योकिं उन्हें ईयरबड्स फ्री मिलेंगे। Mobikwik मोबाइल वॉलेट से पेमेंट करने पर 15 पर्सेंटकैशबैक (1,500 रुपये तक) मिलेगा।

कंपनी की वेबसाइट पर ही क्रेजी डील्स भी उपलब्ध हैं। इसके तहत बैकपैक को 2,399 रुपये की बजाय 1 रुपये में खरीदा जा सकेगा। यह सेल हर दोपहर 12 बजे होगी।

Realme U1 फायरी गोल्ड की पहली सेल भी आयोजित की गई है। इसकी कीमत 11,999 रुपये है। Realme 2 को 9,499 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Related News