फोन निर्माता कंपनी Realme हाल ही में अपना स्मार्टफोन रियलमी 5 प्रो लॉन्च किया है लेकिन कंपनी ने अपने पहले के स्मार्टफोन Realme U1 के दाम में पूरे ₹4000 की कटौती कर दी है। लेकिन ये डिस्काउंट कुछ समय के लिए ही है। इसलिए यदि आप रियलमी का स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपके पास अच्छा मौका है।

स्मार्टफोन 6.3 इंच FHD+ डिस्पले के साथ आता है जिसमे आपको वॉटर ड्रॉप नोच मिलती है। डिवाइस मे2.1 Ghz का ऑक्टा कोर हेलिओ P70 प्रोसेसर द्वारा संचालित है। कैमरा लवर्स के लिए भी फोन बढ़िया है। डिवाइस में आपको 25MP फ्रंट कैमरा और 13+2 मेगापिक्सल रियल कैमरा मिलता है। इसकी बैटरी 3500 एमएच है।

स्मार्टफोन के 3GB रैम और 32GB रोम वैरिएंट की कीमत पहले12999 रुपए थी। लेकिन इसे आप अब ₹4000 डिस्काउंट के साथ ऐमेज़ॉन इंडिया से खरीद सकते हैं ,यानी कि ये स्मार्टफोन आपको 8999 रुपए में उपलब्ध होगा। यदि आप HSBC के कार्ड द्वारा ऑनलाइन खरीदते हैं तो 5% का अतिरिक्त डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।

Related News