भारत में लॉन्च हुआ धांसू वायरलेस ब्लूटूथ हेडफोन, कीमत बहुत कम
अगर आप हेडफोन के शौखिन है तो भारत में दो नए वायरलेस ब्लूटूथ हेडफोन पेश किए थे। इसमे थंडर प्रो और एक्सप्लोसिव प्रो शामिल हैं। इसकी कीमत 2,999 रुपये तय की गयी है। अगर आप अपने लिए एक अच्छा हेडफोन लेने की सोच रहे है तो ये हेडफोन आपके लिए बेस्ट है। हेडफोन मे वॉल्यूम अप-डाउन के लिए प्ले-पॉज बटन दिया है। यूजर को हेडफोन को फुल चार्ज करने में 3.20 घंटे समय लगता है।
इसके अलावा हेडफोन में 300mAh की बैटरी लगायी गयी है जिस कारण 10 घंटे का बैकअप मिलता है। साथ ही इस हेडफोन में माइक का भी सपोर्ट दिया गया है। जिसका उपयोग करके आप आसानी से कॉलिंग कर सकते हैं.इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ 4.2 दिया गया है।
इसमें ऑक्स केबल का भी सपोर्ट है जिसकी मदद से आप अपने फोन को हेडफोन जैक की मदद से कनेक्ट कर सकते हैं। कंपनी इस हेडफोन की 1 साल की वांरटी दे रही है जो इसे खरीदने के लिए आकर्षत करता है.कंपनी हेडफोन की डिजाइन पर काफी मशक्कत की है।