मार्केट में आ गया है AC हेलमेट, गर्मी से देगा राहत, सिर को रखेगा ठंडा
गर्मी होने के चलते लोग हेलमेट लगाने से कतराते हैं लेकिन मार्केट में कुछ ऐसे हेलमेट उपलब्ध है जो आपके सिर को ठंडा रखते हैं। इसका नाम एयर कंडीशनर हेलमेट रखा गया है।
यह हेलमेट बाइक में दी गई बैटरी की DC पावर पर काम करता है। इस हेलमेट में मोबाइल चार्ज करने की सुविधा दी गई है। इस हेलमेट के भीतर रिवर्स थर्मो कपलिंग, हीट एक्सचेंजर्स, कंट्रोलर और ब्लोअर शामिल हैं।
इस हेलमेट को बाइक चलाते समय इस्तेमाल करने पर यह सिर ठंडा रखता है। जानकारी के लिए बता दें कि यह हेलमेट बहुत सारे डिजाइंस में मौजूद है। मार्केट में हेलमेट की कीमत Rs. 2000 से Rs. 3000 रखी गई है। हेलमेट को आप लोकल मार्केट या ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं।
इसे लोकल मार्केट के अलावा ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेज़न पर से भी खरीदा जा सकता है, यानि अब आप हेलमेट पहनने से बिल्कुल भी नहीं कतरायेंगे।