भारत में जल्द लॉन्च होगा Realme का स्मार्टफोन Realme GT 5G, जानें इस फोन की खासियत
न्यूज डेस्क। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने कुछ दिनों पहले सलेक्टेड मार्केट में अपना प्रीमियम स्मार्टफोन Realme GT 5G लॉन्च किया था अब यह कंपनी अपने इस फोन को अलग-अलग देशों के बजार में लॉन्च करने जा रही है बताया जा रहा है की जल्द ही यह फोन भारत में भी धमाल मचाता हुआ नजर आएगा।
आपको बता दें की Realme GT 5G क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट द्वारा संचालित कंपनी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.43-इंच FHD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले है। डिवाइस को वैश्विक स्तर पर 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा ।
Realme GT5 ट्रिपल रियर कैमरों से लैस है जिसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का वाइड-एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस शामिल है। फोन में 4,500mAh की बैटरी है जो 65W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है जो 65W सुपरडार्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।