Realme 8 Pro स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सल का Samsung HM2 प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा, जिसका खुलासा आज खुद कंपनी ने एक वर्चुअल इवेंट के दौरान किया है। पिछले साल सितंबर में पेश किया गया नया कैमरा सेंसर Xiaomi के Mi 10i स्मार्टफोन में मौजूद है। 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा सेंसर के अलावा, रियलमी 8 प्रो स्मार्टफोन में ऑल-न्यू इन-सेंसर ज़ूम टेक्नोलॉजी फीचर की जाएगी, जो 3x ज़ूम ऑफर करेगी।

Realme 8 Pro में मौजूद 108 मेगापिक्सल का Samsung HM2 प्राइमरी कैमरा संतुलित एक्सपोज़र के साथ-साथ डार्क और ब्राइट एरिया में विविड कलर्स और शार्प डिटेल्स लेकर आएगा। Realme ने वर्चुअल इवेंट के दौरान अपने नए स्मार्टफोन सीरीज़ के लिए कैमरा टेक्नोलॉजी का ऐलान करते हुए यह दावा किया।

Samsung के कैमरा सेंसर में 12,000 x 9,000 पिक्सल रिजॉल्यूशन मौजूद है और इसके बड़े सेंसर का साइज़ 1/1.52 इंच है। पिछले हफ्ते Realme India के सीईओ माधव सेठ ने संकेत दिया था कि Realme 8 सीरीज़ में 108 मेगापिक्सल कैमरा दिया जा सकता है।

Related News