अपने AC की सेटिंग को करें चेंज और बचाएं 4,000 रुपए, जानें आसान तरीका
गर्मियां अपने चरम पर है और गर्मी से बचने के लिए लोग कूलर AC आदि का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन AC से बिजली का बिल भी काफी अधिक आता है। लेकिन क्या आपको मालूम है कि AC के कुछ फीचर्स का इस्तेमाल करके और इसकी सेटिंग में कुछ बदलाव कर के आप बिजली के खर्चे को कम कर सकते हैं। इसी के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं।
AC का टेम्प्रेचर 24 डिग्री पर सेट करें
आपको अपने AC का टेम्प्रेचर 24 डिग्री पर रखना चाहिए। इससे रूम टेम्प्रेचर कंट्रोल रहने के साथ बिजली बिल भी बेहद कम आता है। इस टेम्प्रेचर पर AC चलाने पर आप हर साल इलेक्ट्रीसिटी बिल में 4,000 रुपए की बचत कर सकते हैं।
AC को 24 डिग्री पर चलाने में ये रूम को 25 डिग्री तक कूल करता है। जैसे ही कमरे का तापमान 24 डिग्री तक आता है कंप्रेसर ऑटोमैटिकली बंद हो जाता है। इसके बाद टेम्प्रेचर बढ़ने पर कंप्रेसर दोबारा ऑन हो जाता है। इस से बिजली की खपत कम होती है और बिल भी कम आता है।
टाइमर सेट करें
ज्यादातर लोग रात में AC बंद नहीं करते हैं और ये रात भर चलता रहता है। ऐसे में आपको टाइमर सेट कर देना चाहिए। इससे आपका AC आपके सेट किए टाइम के मुताबिक ऑफ हो जाएगा और इससे बिजली के बिल में काफी ज्यादा फर्क आएगा।
आपको समय समय पर AC की सर्विस भी करवानी चाहिए। ऐसा करने से आपके AC की लाइफ बढ़ जाएगी और ये बेहतर तरीके से काम करेगा।