PUBG खेलने के लिए स्मार्टफोन में होने चाहिए ये जरूरी फीचर्स, मिलेगा
PUBG इस समय का सबसे पॉपुलर गेम है। इस गेम को सभी युवा बेहद पसंद कर रहे हैं। पोकीमॉन गो के बाद इस गेम ने कई सारे रिकॉर्ड तोड़े हैं और इस गेम की दीवानगी लोगों के सिर चढ़ कर बोल रही है। PUBG मोबाइल एक शूटर बैटल गेम है। यह एक मिशन गेम की तरह है जिसे एक साथ कई प्लेयर खेलते हैं। आखिरी में जो प्लेयर जिंदा बचता है वही ये गेम जीतता है।
आज हम आपको कुछ ऐसे स्मार्टफोन फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो PUBG खेलने के लिए आपके फोन में होने जरूरी है। इस गेम को मार्च 2018 में लांच किया गया था और उसके बाद से इस गेम को 10 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। इस गेम के 4 सीजन भी लांच किए जा चुके हैं। यह गेम मोबाइल में ही सबसे ज्यादा खेला जाता है लेकिन लोग इस बात को लेकन असमंजस में रहते हैं कि मोबाइल में इस गेम को खेलने के लिए फोन में कौन कौनसे फीचर्स होना जरूरी है।
अगर आप PUBG को ऐंड्रॉयड डिवाइस पर खेलना चाहते हैं, तो आपके पास ऐंड्रॉयड 5.1.1 या उसके बाद वाला वर्जन होना चाहिए। फोन की रैम भी गेम प्लेयिंग में अहम भूमिका निभाती है। यदि आपके फोन की रैम कम है तो आपको इस गेम को फोन पर खेलने का वैसा अनुभव नहीं मिलेगा जैसा कि मिलना चाहिए। इसलिए फोन की रैम 2 जीबी से अधिक होनी चाहिए। वैसे आज कल के स्मार्टफोन्स में रैम 4 जीबी तक होती ही है। बात करें आईओएस पर PUBG खेलने की तो इसके लिए आईओएस 9 या उसके बाद का लेटेस्ट ओएस होना चाहिए।
अगर आपका फोन लार्ज स्क्रीन होगा तो गेम खेलने का और भी बेहतरीन अनुभव मिलेगा। इसलिए लग स्क्रीन स्मार्टफोन पर PUBG खेलना एक सही निर्णय है।