WhatsApp की नई Terms and Privacy Policy साल की शुरूआती से ही चर्चा में है। तकरीबन 4 महीनों तक नोटिफिकेशन दिए जाने के बाद कल यानी 15 मई से ये नई ‘टर्म एंड कंडिशन’ लागू हो जाएगी और कंपनी अब तारीख को आगे बढ़ाने के मूड में बिल्कुल नही है। लेकिन व्हाट्सऐप की नई पॉलिसी Apple की पॉलिसी से मेल नहीं खाती है और दुनियाभर में अपने सख्त नियमों के लिए पहचाने जाने वाली एप्पल, कंपनी की पॉलिसी के उल्लंघन के चलते WhatsApp को Apple App Store से हटा सकती है।

व्हाट्सऐप की इन नई पॉलिसी का असर iPhone पर पड़ना तय है, और यह असर क्या होगा इसका जिक्र हमने आगे किया है।

एप्पल ऐप स्टोर गाइडलाइन्स के अनुसार सभी ऐप्स को अपने यूजर को वह सब प्रदान करना चाहिए जिसके लिए उन्होंने पे किया गया है और इसके लिए अतिरिक्त कार्य जैसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करना, कॉन्टेक्ट अपलोड करना इत्यादि करने की जरूरत नहीं है। इसी तरह ऐप का एक्सेस का पाने के लिए या उसके फीचर्स का यूज़ करने के लिए उस ऐप को रेटिंग या रिव्यू देना, वीडियो देखना, एडवरटाईज़मेंट चलाना, किसी अन्य ऐप को डाउनलोड करना जैसे कार्यो को बिना यूजर की मर्जी के कराना एप्पल ऐप स्टोर की गाइडलाइन्स का उल्लघंन है।

Related News