स्मार्टफोन की बात करे तो आए दिन मार्केट में एक से बढ़कर एक फ़ोन लॉच होता है, लेकिन आज हम बात करेंगे Poco के नए फ़ोन के बारे में जो 12 मई को POCO F2 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाएगा, अब तक सिर्फ ये कयास लगाए जा रहे थे कि कंपनी POCO F2 Pro की घोषणा कर सकती है, हालांकि, अब कंपनी ने आधिकारिक तौर पर नाम की भी घोषणा कर दी है।

कंपनी ने POCO F2 Pro की पुष्टि कर दी है, वहीं दूसरी तरफ POCO F2 को भी लॉन्च किए जाने की चर्चा है,हालांकि, इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है, कंपनी फिलहाल POCO F2 Pro को स्पेन में लॉन्च कर रही है और जल्द ही इसे भारत में भी लाया जा सकता है।

हाल ही में 91मोबाइल्स ने अपनी एक रिपोर्ट में POCO F2 Pro की कीमत और कलर ऑप्शन के बारे में बताया था. पब्लिकेशन ने अपने सोर्सेज के हवाले से बताया था कि ये अपकमिंग स्मार्टफोन EUR 570 (लगभग 47,000 रुपये) की कीमत में लॉन्च होगा. ये कीमत 128GB स्टोरेज वेरिएंट की होगी।

Related News