एपल के इस फोन में मिलेगा 17,000 की छूट, ऑफर लिमिट समय के लिए
IPhone लवर के लिए खुशखबरी है, यदि आप भी ज्यादा दाम होने के कारण एपल के फोन नहीं खरीद पा रहे थे, तो अब जल्द सपना होगा पूरा। क्योकि आपके पास iPhone XR सस्ते में खरीदने का सुनहरा अवसर है। इस नये ऑफर की शुरुआत 5 अप्रैल 2019 से होने वाली है। iPhone XR को 17 हजार रुपये की कटौती के साथ मात्र 59,900 मे खरीद सकते है।
वर्तमान यह फोन कंपनी द्वारा 75,000 में बेचा जा रहा है। लेकिन 5 अप्रैल से ये फ़ोन आपको 17 हजार की भरी छूट है। Phone XR की प्रभावी कीमत 53,900 रुपये है। जिसमे 128 जीबी स्टोरेज क्षमता है। 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 67,400 रुपय मे खरीद सकते है।
कंपनी का प्लान फोन की कीमत को कम कर सेल को बढ़ाना है। वैसे ग्राहको के बीच यह फोन बहुत ही लोकप्रिय है इसलिए कंपनी फोन के हर वेरियंट के प्राइस मे कटौती की है।