5,065mAh बैटरी और 64MP प्राइमरी कैमरा के साथ भारत में धमाल मचाने आ गया Poco F3 GT
पोको कंपनी ने आज यानी 23 जुलाई 2021 को भारतीय मार्केट में लंबे इंतजार के बाद POCO F3 GT को लॉन्च कर दिया है। फोन को भारत में दो कलर वेरिएंट प्रीडेटर ब्लैक और गनमेटल सिल्वर में लॉन्च किया गया है। Poco F3 GT में HDR10+ सपोर्ट के साथ 120Hz AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। स्मार्टफोन MediaTek डाइमेंशन 1200 SoC द्वारा संचालित है।
फोटोग्राफी की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मौजूद है। इसके अलावा 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। डिवाइस में पावर बैकअप के लिए 5,065mAh की बैटरी दी गई है।