डिजिटल के दौर में आज कल हर कोई ऑनलाइन ट्रांजेक्शन को ज़्यादा महत्व देता है। हर कोई मोबाइल वॉलेट सेवा करता है। ऐसे में ऑनलाइन ट्रांजेक्शन सेवा Paytm भी टाइम टू टाइम खुद को अपडेट करता रहता है। अब हाल ही में Paytm ने अपने फीचर में और भी नया फीचर अपडेट किया है। Paytm यूजर्स के लिए ऑनलाइन ट्रांजेक्शन सेवा Paytm ने उनके लिए एक एप Paytm Payments Bank नाम से लॉन्च किया है। कंपनी के अनुसार आज के समय में Paytm के 4.3 करोड़ यूजर्स है। इस एप के लॉन्च होने के बाद यूजर्स अपने Paytm Payments Bank की सेवाओं बैंक की पासबुक, डेबिट कार्ड व्यू, मोबाइल बैंकिंग आदि की सुविधा इस एप के द्वारा ले सकते है।

Paytm Payments Bank एप के फायदे -

- Paytm के एप Payments Bank एप के नए फीचर से यूजर्स को काफी फायदा मिल सकता है। इसमें यूजर्स अपने अकाउंट का बैलेंस देख सकते है।

- इसके अलावा वे अपना डिजिटल डेबिट कार्ड एक्सेस भी कर सकते है।


- यूजर्स को 24/7 बैंक से सपॉर्ट उपलब्ध होगा। साथ ही Paytm ने यह भी साफ किया है कि अगर कोई ग्राहक पुराने एप का इस्तेमाल करना चाहता है तो उसे पुराने एप्प पर भी Paytm Payments Bank की सेवाएं जारी कर सकता है।

- इस एप को यूजर्स अपने एंड्रॉइड फ़ोन के गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।

- यह एप्प एक सिक्यॉरिटी फीचर्स के साथ आएगा , आपको बता दे कि Paytm Payments Bank में पैसे रखने पर ग्राहकों को 4 प्रतिशत का वार्षिक ब्याज भी मिलता है।

Related News