स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन Find X2 Neo को लॉन्च कर दिया है, यह एक 5G स्मार्टफोन है,जोकि कई लेटेस्ट फीचर्स के साथ आया है। इतना ही नहीं इसमें मल्टी-लेयर कूलिंग सिस्टम दिया गया है ताकि हैवी इस्तेमाल के बाद भी यह गर्म नहीं होता, वैसे आपको बता दे इस फ़ोन का जबरदस्त टक्कर OnePlus 8 Pro से है।

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया है जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 13 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस, 8 मेगापिक्सल का वाइंड-एंगल शूटर और 2 मेगापिक्सल का बोके सेंसर मौजूद है. इसके अलावा इस फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

परफॉरमेंस के लिए Oppo ने नए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर दिया है. यह फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित कलरओएस 7 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें 6.5 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 2,400x 1,080 पिक्सल है.कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, ब्लूटूथ वर्जन 5.1, वाई-फाई, एनएफसी, जीपीएस और यूएसबी पोर्ट टाइप-सी जैसे फीचर्स शामिल किये गये हैं. पावर के लिए इसमें 4,025mAh बैटरी मिली है, जो VOOC Flash Charge 4.0 से लैस है,Oppo Find X2 Neo की कीमत EUR 699 (करीब 58,000 रुपये) रखी है।

Related News