Tecno मोबाइल कम्पनी ने भारत में दो नए स्मार्टफोन Camon iAce 2X और Camon iAce 2 को मार्किट में लॉन्च किया है। आपको बता दें कि
Tecno मोबाइल कम्पनी का ये Latest techno model 2018 अगस्त में लॉन्च Tecno Camon iAce का Upgrad वर्जन है। इसमें कंपनी ने कई सारे नए फीचर डालें है। तो चलिए जानते है इन दोनों फ़ोन के खास फीचर के बारे में......

Tecno Camon iAce 2 के ये फीचर होंगे खास -
Tecno मोबाइल कम्पनी ने अपने नए फ़ोन Tecno Camon iAce 2 में 32GB स्टोरेज के साथ HD + display का खास फीचर होगा।
इसके आलावा इसका बेक Camera 13 megapixel + 0.3 megapixel तक है। मोबाइल Camon iAce 2 की कीमत 6,699 रुपये है। Tecno कंपनी के इस फ़ोन में 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इसका फ्रंट कैमरा LED फ्लैश के साथ 8 megapixel का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Camon iAce 2X में ये होंगे खास फीचर -
Camon iAce 2X में 5.5 इंच का HD फुल व्यू डिस्प्ले इस फ़ोन को खास बना रही है। मोबाइल Camon iAce 2X की कीमत 7,599 रुपये है।
इस स्मार्टफोन में भी 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। daul सिम, daul volte (नैनो) वाले टेक्नो फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित है।
बेक Camera 13 megapixel + 0.3 megapixel और फ्रंट कैमरा LED फ्लैश के साथ 8 megapixel का फ्रंट कैमरा दिया है, दोनों फ़ोन में ही कैमरा पिकसेल एक ही रखा है।

Related News