एटीएम से पैसा निकालना बेहद आसान हो गया है। बैंकों की तुलना में 24 घंटे आप किसी भी समय एटीएम से पैसा निकाल सकते हैं। लेकिन अक्सर हम ATM से पैसा निकालते वक्त कुछ गलतियां कर बैठते हैं जिनके बारे में हमें जानकारी नहीं होती है। यदि आप अगली बार एटीएम से पैसे निकालते समय इन बातों का ध्यान नहीं रख रहे हैं, तो आपके साथ हो सकता है बड़ा धोखा।

एटीएम से पैसा निकालते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें:-

एटीएम से पैसे निकालने के दौरान इस बात का खास ध्यान रखें कि आपके साथ कोई बाहरी शख़्स मौजूद ना हो। एटीएम के भीतर केवल आप ही रहें।
अगर आपको ज़्यादा रकम निकालनी है, तो आप ऐसे एटीएम का चुनाव करें जो किसी रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड या बाज़ार में स्थित हो। सुनसान जगह पर ATM से ज्यादा राशि ना निकालें।


एटीएम पिन को हमेशा याद रखें। ऐसा न हो कि आपको बार-बार एटीएम का प्रयोग करते वक़्त मोबाइल से पिन देखने की नौबत आए।
एटीएम में सबसे महत्वपूर्ण होता है आपका पिन नंबर। इसलिए अपने इस पिन को बेहद संजीदगी के साथ संभाल कर रखें और कोशिश करें कि जो भी बैंक द्वारा उपलब्ध पिन है, उसे एक बार ज़रूर बदल लें।

Related News