10 हजार से कम कीमत के तगड़े स्मार्टफोन, खरीदें बीना नहीं रह पाएंगे आप
आजकल तो बहुत से ऐसे स्मार्टफोन आ रहे है, जिनके फीचर्सतो बहुत ही स्मार्ट है लेकिन कीमत की बात करे तो बहुत ही हाई है। वैसे हाई कीमत की स्मार्टफोन खरीदना हर किसी के पॉसिबल नहीं होता है। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे फोन के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कि बजट स्मार्टफोन हैं। इस फ़ोन की कीमत 10 हजार रु से भी कम हैं और इनमे आज के सभी बड़े और ख़ास फीचर्स आपको मिलेंगे।
1 शाओमी रेडमी नोट 5 - शाओमी के आज के सबसे दमदार बजट स्मार्टफोन की बात की जाए तो शाओमी रेडमी नोट 5 स्मार्टफोन 5.99 इंच IPS LCD के साथ आपको मिलेगा। वहीं बता दें कि शाओमी रेडमी नोट 5 android 7.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने में सक्षम हैं।
2 रियलमी 1 - ओप्पो के सब ब्रांड रियलमी का यह फ़ोन रियलमी 1 स्मार्टफोन 6 इंच FHD Plus के साथ आता है और कंपनी ने इस फ़ोन में 2 GHz Octa कोर प्रोसेसर मौजूद कराया है और ये फ़ोन 3 GB रैम के साथ आपको मिलता है।
3 हॉनर 7C - हुवाले के इस दमदार फोन यानी कि हॉनर 7C स्मार्टफोन 5.99 इंच IPS LCD के साथ आता है। जबकि यह 4GB रैम के साथ भी मिलता है हॉनर 7C andorid 8 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने में सक्षम हैं।