मात्र 7,600 कहा मिलता है इतना बेहतर फोन Realme ने लॉन्च किया 5,000mAh बैटरी वाला फोन
Realme C11 को रूस और फ़िलिपींस में ई-कॉमर्स साइट्स पर लिस्ट कर दिया गया है, ये मॉडल पिछले साल लॉन्च हुए Realme C11 का ट्विक्ड वर्जन है।
फ़िलिपींस में इस फोन के सिंगल 2GB + 32GB वेरिएंट को PHP 4990 (लगभग 7,600 रुपये) में लिस्ट किया गया है। रियलमी के इस स्मार्टफोन को आयरन ग्रे और लेक ब्लू कलर ऑप्शन में उतारा गया है।
ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड Realme UI 2.0 पर चलता है और इसमें 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच HD+ (720x1,600 पिक्सल) LCD डिस्प्ले दिया गया है,आपको बता दें प्रोसेसर की जानकारी Lazada या AliExpress पर नहीं दी गई है. हालांकि, मायस्मार्टप्राइस की रिपोर्ट के मुताबिक इसमें Unisoc SC9863 प्रोसेसर दिया गया है।
इस नए रियलमी फोन में 2GB रैम और 32GB स्टोरेज दी गई है,साथ ही कार्ड की मदद से मेमोरी को बढ़ाया भी जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 8MP कैमरा और सेल्फी के लिए फ्रंट में 5MP का कैमरा दिया गया है।