आमतौर पर प्रोविडेंट फंड मतलब PF सभी कर्मचारियों को दिया जाता है। ये तो हम जानते है कि कर्मचारी की सैलरी से कुछ पैसे काटकर EPF अकाउंट में जमा किया जाता है और फिर उसे एक साथ कर्मचारी को दिए जाते है। लेकिन डिजिटल होने का फायदा अब सरकारी सुविधाओं में भी होने लगा है। आपको बता दें कि सरकार ने कुछ समय पहले ही इस प्रकिया को अब डिजिटल कर दिया था। PF बैलेंस की जमा कराने और निकालने की जानकारी अब से आप घर बैठे ले सकते है।आप इसकी पूरी जानकारी ऑनलाइन से भी प्राप्त कर सकते है।
जैसे - अगर आपकी सैलरी से PF के 1,000 रुपये काटे जाते है, तो अमाउंट को डबल करने के लिए कंपनी भी आपके अकाउंट में 1,000 रुपये डालती है। ये राशि जरूरत पड़ने पर आपके काम भी आती है। आज कल कई लोगों को PF बैलेंस चेक करने का तरीका नहीं पता होता है। ऐसे में आज हम आपको इस विषय में जानकारी दे रहें है कि आप किस तरह ऑनलाइन, एसएमएस और मिस्ड कॉल के जरिए से आप अपने मोबइल पर PF बैलेंस को चेक कर सकते है।

ऐसे करें Online PF बेलेंस चेक -
- आप अपना Universal account number को एक्टिवेट कर आने के छह घंटे बाद आपके लिए ऑनलाइन अकाउंट सेवा शुरू हो जाती है।
- इसके बाद EPFO की वेबसाइट पर जाकर मेंबर पासबुक पेज को क्लिक करें।
- अब Universal account number पर अपना पासवर्ड और कैप्चा दर्ज कर, लॉग-इन करें।
- आप देखेंगे कि आपका PF अकाउंट ओपन हो गया है। पासबुक को ओपन करने के लिए Member id पर क्लिक करें।
- आपके PF अकाउंट की पूरी जानकारी आपके पास मौजूद है।


SMS जरिए चेक करें अपना PF -
आप अपना PF बेलेंस SMS से भी पता कर सकते है। इसके लिए Universal account number (UAN) के भी अपना PF बैलेंस चेक को इस तरह चेक कर सकते है।
- सबसे पहले आप अपना Universal account number को एक्टिवेट करें।
- इसके छह घंटे बाद आप इस प्रकिया को पूरी कर सकते है।
- UAN से जुड़े अपने रजिस्टर फ़ोन नंबर से 7738299899 पर EPFOHO UAN लिखकर SMS इन नंबरों पर करें।
- अब आपके पास EPFO की तरफ से एक SMS आया होगा और इसी SMS में आपका PF बैलेंस भी दिया गया होगा।

Related News