OnePlus 6 खरीदना पड़ सकता है भारी, 1 महीने में ही आने लगी ये दिक्कत
इंटरनेट डेस्क। OnePlus ने हाल ही में लेटेस्ट OnePlus 6 सहित अपने कई स्मार्टफोन्स में कुछ नए फीचर्स ऐड करने से लेकर इसकी परफॉरमेंस में बढ़ोत्तरी करने के लिए नया अपडेट जारी किया था। हालाँकि इस अपडेट के बाद, कई ग्राहकों ने बैटरी संबंधित कई समस्याओं की शिकायत की है जिसमें बैटरी का जल्दी खत्म होना और फ़ोन का अचानक बंद होना शामिल है।
कई यूजर्स ने इस बात की शिकायत की है कि डिवाइस को नवीनतम ऑक्सीजनोस 5.1.8 में अपडेट करने के बाद फ़ोन की बैटरी बहुत जल्दी समाप्त हो रही है। कई ग्राहकों का कहना है कि जहाँ पहले इस फ़ोन की बैटरी 11-12 घंटे चलती थी वहीं अपडेट के बाद अब फ़ोन की बैटरी 5-6 घंटे ही चल रही है।
कई यूजर्स का ये भी कहना है कि फ़ोन 50 प्रतिशत से ज्यादा बैटरी होने के बावजूद भी अपने आप बंद हो रहा है। इसके अलावा कई यूजर्स कैमरा ऐप फ्रीज होने का भी अनुभव कर रहे हैं, जबकि कुछ यूजर्स के लिए नवीनतम अपडेट के साथ डीएनडी मोड और गेमिंग मोड ठीक से काम नहीं कर रहे हैं। हालाँकि कम्पनी ने इसको लेकर अभी तक कोई भी आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
वर्तमान समय में स्मार्टफोन की जरूरत को देखते हुए बैटरी का जल्दी खत्म होना और फ़ोन का अचानक बंद होने जैसी समस्या को काफी गंभीर माना जा रहा है और इस वजह से यूजर्स को फ़ोन इस्तेमाल करने में काफी दिक्कते हो रही है। हालाँकि जैसे ही फ़ोन को चार्जर के साथ प्लग किया जाता है तो यह फिर से सही तरीके से काम करना शुरू कर देता है।
इस तरह की समस्या सिर्फ OnePlus 6 में ही नहीं बल्कि OnePlus 5, OnePlus 5T, OnePlus 3 और OnePlus 3T में भी देखने को मिल रही है जिनमें फ़ोन 15 प्रतिशत बैटरी के बाद अपने आप बंद हो रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी की तरफ से जल्द ही इस बग को सही किया जाएगा।