लाख रुपए के iPhone में भी नहीं मिलती ये चीज़े, जो 10 हज़ार के इस फोन में है!
जैसा की हम सभी जानते है फ़ोन के मामले में एप्पल के आईफोन हर किसी की पहली पसंद है। लेकिन ये फ़ोन महंगे होने की वजह से हर कोई नहीं खरीद सकते है ,यदि आप आईफोन के लेटेस्ट मॉडल एवं टॉप मॉडल को खरीदते हैं तो आपको डेढ़ लाख रुपए तक खर्च करने पड़ सकते हैं। लेकिन आज हम आपको ऐसे ही चीजे बताने वाले हैं जो डेढ़ लाख एप्पल आईफोन में देखने को नहीं मिलती है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे एप्पल के आईफोन वैसे तो वॉयरलैस चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं लेकिन फोन में दिए जाने वाला चार्जर इतना स्लो होता है कि आप के ₹10,000 वाले स्मार्टफोन का चार्जर भी एप्पल के चार्जर से फास्ट होता है।
केवल यही नहीं एक से डेढ़ लाख रुपए तक खर्च करने के बावजूद आपको एप्पल के आईफोन के साथ एक बेहतरीन तो छोड़िए एक मामूली सा भी कवर या केस देखने को नहीं मिलता, और दूसरी बात फ़ोन के मॉडल भी लागबहग एक जैसे होते है।