WhatsApp ऐप अपने ऐप अपने उपभोक्ताओं के लिए कुछ न कुछ ला रहा है वैसे भी WhatsApp ऐप बीटा प्रोग्राम के तहत मजेदार फीचर्स को रोलआउट करने के लिए जाना जाता है. इसी कारण लोग इसे पसंद भी करते है जानकारी के लिए बतादे की अपने प्लेटफॉर्म के लिए कंपनी ऑडियो पिकर फीचर टेस्ट कर रहा है. अभी इसे एंड्रॉइड पर टेस्ट किया जा रहा है,

खबरों की माने तो इस फीचर को iPad सपोर्ट उपलब्ध कराया गया है. ऐसे में बीटा वर्जन पर यह iOS प्लेटफॉर्म उपलब्ध है. साथ ही स्प्लिट स्क्रीन और लैंडस्केप मोड का सपोर्ट इस अपडेट में भी दिया जाएगा, वैसे ऑडियो पिकर फीचर का इंटरफेस अभी कंपनी बदल रही है. जिसकी जानकारी WABetaInfo के माध्यम से मिली है.

यही नहीं ऑडियो व्हाट्सप्प Preview UI फीचर को अपने प्लेटफॉर्म पर टेस्ट कर रहा है. जिसके तहत यूजर्स Audio का प्रीव्यू देख पाएंगे. यही नहीं मीडिया ​रिपोर्ट की माने तो उनके अनुसार यूजर्स एक साथ 30 ऑडियो फाइल को सेंड कर पाएंगे. वही, कंपनी ऑडियो के प्रीव्यू का फंक्शन भी एड करेगी. जीससे भेजने से पहले यूजर उसे प्रीव्यू कर देख पाएंगे.आपको जानकारी के लिए बतादे की कंपनी का यह फीचर WhatsApp एंड्रॉइड बीटा वर्जन 2.19.89 का हिस्सा माना जा रहा है जिसे बीटा यूजर्स इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे पलेह कंपनी ने कुछ समय पहले frequently forwarded मैसेजेज फीचर को भी टेस्ट करना शुरू किया था

Related News