हर ग्राहक की पसंद बनेगा नोकिया का नया दमदार स्मार्टफोन, लॉन्च तारीख करें नोट
इंटरनेट डेस्क। 11 जुलाई को चीन में नोकिया एक्स5 उर्फ़ नोकिया 5.1 प्लस स्मार्टफोन को लॉन्च किया जायेगा। नोकिया अपने इस बेहतरीन स्मार्टफोन को 11 जुलाई को भारतीय समयानुसार शाम साढ़े 5 बजे चीन में लॉन्च करेगी।
स्मार्टफोन के लॉन्च किये जाने की जानकारी नोकिया ब्रांड के वाली कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने दी हैं। इस स्मार्टफोन की जानकारी प्रदर्शित करता हुआ एक टीजर सामने आया हैं, जिससे इस फोन के नोकिया एक्स सीरीज़ के होने के संकेत मिले हैं।
चीन में नोकिया एक्स5 के नाम से उतारे जाने वाले इस स्मार्टफोन को अंतरराष्ट्रीय मार्केट में 'नोकिया 5.1 प्लस' के नाम से पेश किये जाने की उम्मीद हैं। फोन की अब तक प्राप्त हुई जानकारी के मुताबिक इसके 32 जीबी वेरिएंट की कीमत 799 चीनी युआन रखी गई हैं, जो करीब 8,300 रुपये होती हैं। इसके अलावा फोन के 64 जीबी वेरियंट की कीमत 999 चीनी युआन करीब 10,400 रुपये रखी जायेगी। फोन को बिना बेज़ल वाली स्क्रीन के साथ उपलब्ध कराया जाएगा।
नोकिया एक्स5 उर्फ़ नोकिया 5.1 प्लस स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले नॉच और बिना बेज़ल वाली स्क्रीन। डुअल कैमरा सेटअप और पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर। आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर संचालित। 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला 5.86 इंच का एचडी+ टीएफटी पैनल। ऑक्टा-कोर चिपसेट। वर्टिकल डुअल रियर कैमरा सेटअप। पिछले हिस्से पर 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर। फ्रंट पैनल पर 8 मेगापिक्सल का कैमरा। 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ, यूएसबी आदि। 3000 एमएएच बैटरी।