रिलायंस कंपनी के मालिक मुकेश अंबानी का नाम दुनिया के अमीर व्यक्तियों में आती है। अमीर होने के कारण इनकी लाइफस्टाइल भी वैसी ही है। इनकी लाइफस्टाइल के बारे में हम जान तो सकते हैं लेकिन लाइफ स्टाइल को हर कोई फॉलो नहीं कर सकता है।

लेकिन आज बात मुकेश अंबानी की नहीं बल्कि उनकी पत्नी नीता अंबानी की करेंगे। नीता अंबानी कपड़ों से लेकर महंगी गाड़ियों और गेजेट्स की शौकीन है। आज हम उनके फोन की बात करेंगे।

नीता अंबानी जिस फोन का इस्तेमाल करती है उसकी कीमत 315 करोड़ रुपए हैं। इस कीमत में आप क्या क्या खरीद सकते हैं इस बात का अंदाजा आप लगा सकते हैं।

जिस फोन का नीता अंबानी इस्तेमाल करती है, वो 48.5 डॉलर का फाल्कन सुपरनोवा स्मार्टफोन है। यह 6 पिंक डायमंड फोन हैं।

इस फोन को केवल आर्डर पर कुछ खास लोगों के लिए ही बनाया जाता है और यह आईफोन 2014 में लांच हुआ था। यह 24 कैरेट गोल्ड और पिंक गोल्ड से बना हुआ है और इसपर प्लैटिनम की खास कोटिंग है।

इस फोन के पीछे एक बड़ा डायमंड लगा है और फोन देखने में भी बेहद खूबसूरत है।

Related News