नया वीवो स्मार्टफोन करेगा ओप्पो एफ7 की बाजार से छुट्टी, जानें कैसे
इंटरनेट डेस्क। चीन की स्मार्टफोन निर्माता वीवो ने 'वी 9' का एक नया वेरियंट लॉन्च किया हैं। नया 'वी 9' वेरियंट 6 जीबी रैम के साथ उपलब्ध कराया गया हैं। इस नए वेरियंट स्मार्टफोन में प्रोसेसर और कैमरा सेटअप में ख़ास बदलाव किया गया हैं।
बता दे पिछले साल वीवो ने भारत और थाइलैंड में इस फोन को 4 जीबी रैम के साथ लॉन्च किया था। इसके बाद कंपनी ने भारत में 'वीवो वी9 यूथ' नाम का दूसरा वेरियंट पेश किया था, जो काफी लोकप्रिय रहा हैं।
वीवो ने हाल ही में इंडोनेशियाई मार्केट में वीवो वी9 का नया वेरिएंट 6 जीबी रैम के साथ पेश किया हैं। इस नए वेरियंट स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है, जबकि पुराने वीवो वी9 4 जीबी में स्नैपड्रैगन 626 प्रोसेसर काम करता था। वही बात करे कैमरे की तो, नए वी9 स्मार्टफोन वेरियंट में बैक हिस्से में 13+2 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप दिया गया हैं। इसके अलावा फोन में 12 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर भी मौजूद होगा।
अगर बात करें पुराने वीवो वी 9, 4 जीबी स्मार्टफोन वेरियंट की ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया था, जिसमें 16+5 मेगापिक्सल कैमरा शामिल हैं। इसके अलावा फ्रंट में 24 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया हैं। वही फोन का डिज़ाइन पुराने मॉडल के मुताबिक ही हैं उसमें कोई बदलाव नहीं किया गया हैं। नए 6 जीबी वीवो वी 9 ख़ास वेरियंट का सीधा मुकाबला चीनी कंपनी ओप्पो के 'ओप्पो एफ7' 6 जीबी रैम वाले मॉडल से होगा।