कम कीमत में शाओमी ने लॉन्च की इलेक्ट्रिक साइकल, जानिए क्या है खास
चीनी स्मार्टफोन कंपनी श्याओमी ने स्मार्टफोन के अलावा अब ट्रांसपोर्टेशन के क्षेत्र में भी कदम रख चुकी है। हाल ही कंपनी ने नई इलेक्ट्रिक साइकल Mi HIMO Electric Bicycle T1 लॉन्च की है। अगर आप अपने लिए सस्ते में एक अच्छा बाइक लेने की सोच रहे है तो ये आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। बाइक का वजन सिर्फ 53 किलो है, यह रेड, ग्रे और ब्लैक जैसे तीन रंगों में उपलब्ध है।
हिमो T1 की कीमत 30,700 रुपए है, इसकी शिपिंग शंघाई जिमो इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजी द्वारा की जाती है, यही कंपनी इस इलेक्ट्रिक मोपेड की ऑफ्टर सेल्स सर्विस भी देती है। बाइक में सिंगल टच स्टार्ट बटन और एक मल्टी-फंक्शनल कॉम्बिनेशन स्विच दिया गया है।
कंपनी के अनुसार, हिमो T1 में 14,000mAh की पावरफुल बैटरी है, जिसमें 14Ah/ 28Ah एनर्जी ऑप्शन मिलता है। 14Ah ऑप्शन से यह ई-बाइक 60 किलोमीटर की दूरी तय करती है जबकि इसके 28Ah ऑप्शन से यह 120 किलोमीटर तक की दूरी तय करती है।