अपने फोन में जरूर रखें ये सरकारी App मुसीबत के समय आएंगे बड़े काम
टेक्नोलॉजी डेस्क। आजकल लगभग सभी लोगों के पास स्मार्टफोन रहता है। अधिकतर लोग स्मार्टफोन में तरह तरह के गेम रखते हैं। दोस्तों भारत सरकार की ओर से कई मोबाइल ऐप लांच किए गए हैं जो हमारे लिए बड़े काम के हैं। लगभग हर इंसान को अपने मोबाइल में इन मोबाइल एप को जरूर रखना चाहिए, क्योंकि यह मुसीबत के समय कभी भी काम आ सकते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही सरकारी ऐप के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके मोबाइल में जरूर होना चाहिए।
1.mPARIWAHAN
दोस्तों इस मोबाइल ऐप के माध्यम से आप ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की डिजिटल कॉपी बना सकते हैं, जिसे कानूनी मान्यता भी है। लेकिन अगर आप कोई ट्रैफिक नियम तोड़ते हैं, तो डीएल या आरसी में से किसी एक की हार्ड कॉपी का साथ में होना जरूरी है। गौरतलब है कि इस ऐप के माध्यम से सेकंड हैंड गाड़ी की डिटेल्स भी जांची जा सकती है।
2.M Aadhaar
दोस्तों इस ऐप के माध्यम से आप अपने आधार कार्ड को डिजिटल फॉर्मेट में रख सकते हैं, जिसे जरूरत पड़ने पर आप इस एप के जरिए किसी भी सरकारी ऑफिस या फिर होटल में दिखा भी सकते हैं।
3.UMANG
दोस्तों यह सरकारी है सबसे ज्यादा काम का है। इस ऐप के माध्यम से आप लगभग सभी सरकारी सुविधाओं का फायदा उठा सकते हैं। जानकारी के लिए बता देगी इस ऐप के माध्यम से एंप्लॉइज प्रॉविडेंट फंड (EPF), पैन, आधार, डिजिलॉकर, गैस बुकिंग, मोबाइल बिल पेमेंट और बिजली बिल पेमेंट आदि सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं।