मोबाइल पर भी होता है डाटा हैक होने का खतरा, बचने के लिए करें ये काम
इन दिनों मोबाइल फोन और टैबलेट लोगों द्वारा सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाले गैजेट्स में शामिल है। ये लोगों के लिए मिनी कंप्यूटर की तरह काम करते है। अधिकतर लोग अपने लैपटॉप और कंप्यूटर में तो एंटीवायरस इंस्टाल करते है लेकिन अपने मोबाइल और टैबलेट की सुरक्षा करना भूल जाते है। लेकिन क्या आप जानते है इन डिवाइसेज में भी डाटा हैक होने का खतरा होता है। चलिए आज हम आपको टैबलेट और मोबाइल पर डाटा हैक से बचने के लिए कुछ आसान टिप्स बताते है -
आप अपने मोबाइल और टैबलेट पर डाटा हैक होने से बचाने के लिए पासवर्ड प्रोटेक्शन का इस्तेमाल कर सकते है और एंटीवायरस सॉफ्टवेयर का भी इस्तेमाल कर सकते है।
आपको इन डिवाइसेज पर सोशल मीडिया या अन्य कहीं पर लोग इन करते समय जानकारी सेव नहीं करनी चाहिए। आपको इस फीचर को हमेशा बंद ही रखना चाहिए।
मोबाइल या टैबलेट पर कभी भी अविश्वसनीय स्रोतों से ऐप्स डाउनलोड न करें और अज्ञात आईडी से प्राप्त होने वाली ईमेल न खोलें। ये आपकी डिवाइस पर वायरस ला सकते है।
आपको कभी भी पुब्लिक नेटवर्क पर अपने बैंक इत्यादि की वेबसाइट नहीं खोलनी चाहिए। हैकर्स इस तरह की गतिविधियों से डाटा आसानी से हैक कर सकते है।
अगर आप अपना फोन या टैबलेट बेचने जा रहे है तो डाटा का गलत इस्तेमाल होने से बचने के लिए सबसे पहले फैक्ट्री सेटिंग रिस्टोर जरूर करें।