चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने भारत में Vivo Z1 Pro स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। बात करे स्मार्टफोन की तो ये बहुत ही जबरदस्त स्मार्टफोन है। मिड-रेंज गेमिंग सेंट्रिक स्मार्टफोन Vivo Z1 Pro की आज दूसरी बार सेल पर आएगा। इससे पहले ये स्मार्टफोन 11 जुलाई को सेल पर आया था। Vivo का यह स्मार्टफोन Mi कंपनी के Redmi Note 7 Pro स्मार्टफोन को कड़ी टक्कर दे रहा है। जिससे इसकी सेल पर बड़ा असर पड़ रहा है।

कंपनी ने इस स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 14,990 रुपये रखी है। वहीं 6 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 16,990 रुपये रखी गई है। इसके अलावा टॉप मॉडल 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 17,990 रुपये है।

Vivo Z1 Pro में 6.53-inch LCD डिस्प्ले है और स्मार्टफोन का एस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। फोन में क्वॉलकॉम का लेटेस्ट मिड रेंज स्मार्टफोन Snapdragon 712 SoC के साथ Adreno 616 GPU है। इसमें Snapdragon X15 LTE modem है। फोन 30fps पर 4K video को सपोर्ट करता है। वीवो ने बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए इसमें डेडिकेटिड गेमिंग मोड दिया है।

स्मार्टफोन के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें पहला सेंसर 16मेगापिक्सल का दूसरा सेंसर 8मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा और तीसरा डेप्थ सेंसर 2 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए फोन में 32मेगापिक्सल का कैमरा है। फोन में 5,000mAh बैटरी है और यह 18W fast फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

Related News