Mi के इस फोन ने लॉन्च होते ही मचाई खलबली, 9 घण्टे में 24 लाख लोगों ने किया आर्डर
स्मार्टफ़ोन की बात करें तो आजकल हर दिन एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन मार्किट में अपनी कदम रख रही है। चीन की दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी आए दिन अपने नए-नए स्मार्टफोन लांच करती रहती है। कल इस कंपनी ने भारतीय बाजार में रेडमी नोट 7 प्रो को भी आधिकारिक तौर पर लांच कर दिया। इससे पहले इसने Mi 9 लो लांच किया था। लॉन्च होते ही इसने खलबली मचा दी है। इसकी प्री बुकिंग के बारे में जानकारी देते हुए कंपनी ने कहा कि सिर्फ 9 घंटे में 24 लाख लोगों ने इस स्मार्टफोन को ऑर्डर किया है।
Mi के इस स्मार्टफोन में 6.39 इंच का फुल HD नॉच डिस्पले (18.7:9 स्क्रीन अनुपात), 6/8 जीबी की रैम, 64/128 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज के साथ साथ प्रोसेसिंग के लिए स्नैपड्रैगन 855 का प्रोसेसर होगा।
कैमरा: इसमें फोटोग्राफी के लिए 48+16 मेगापिक्सल का डूबल रियर और 20 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा के साथ साथ बैकअप के लिए 3,300 एमएच की लिथियम-पॉलीमर की बैटरी होगी। यह एंडॉयड वर्जन 8.1 ओरियो पर रन करने वाला होगा।
स्पेसिफिकेशन: कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में डुअल बैंड वाईफाई 802.11, ब्लूटूथ 4.2, हॉटस्पॉट, माइक्रो यूएसबी टाइप सी, ए-जीपीएस, डुअल 4जी, जीपीएस जैसे कनेक्टविटी संबधित सभी विकल्प मौजूद होंगे। इसकी शुरुआती कीमत 36,993 है।