मार्केट में खूब जोरों से बिक रहा है Mi का यह सस्ता 4G फोन, जानिए खासियत
अगर आप भी अपने लिए कोई नया फोन लेने के बारे में सोच रहे है और आपकी बजट कम है, तो आज हम आपको आपके बजट के हिसाब से एक शानदार फोन के बारे में बता रहे है। इस फोन का नाम Qin1s है, जिसने मार्केट में तहलका मचा रखा है यह फ़ोन Mi का अब तक का सबसे सस्ता फोन माना जा रहा है आइए तो जानते हैं इस फोन के बारे में
इस फोन में 2.8 इंच की QVGA डिस्प्ले दिया गया है। फोन में ड्यूल कोर स्प्रेडट्रम SC9820E SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया हैं जिसकी क्लॉक्ड स्पीड 1.3GHz है। इस फोन में 256MB की रैम और 512MB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन को पावर देने के लिए 1480 एमएएच की बैटरी भी मौजूद है।
आप इस फ़ोन में व्हाट्सएप्प, फेसबुक और यूट्यूब चला सकते है। यह फोन एंड्रॉइड बेस्ड MOCOR5 OS पर रन करता है जो एआई वॉयस फीचर्स के साथ है। कीमत: इस फोन की कीमत भारत में करीब 2000 रुपए हैं जिसे आप ऑनलाइन शाओमी की आधिकारिक वेबसाइट से आसानी से खरीद सकते है.