इंटरनेट डेस्क। हमारे टेक चैनल पर आपका स्वागत हैं। टेक दुनिया की लेटेस्ट ख़बरों के साथ टेक्नोलॉजी की बेहतरीन ख़बरों को पढ़ने के लिए चैनल को फॉलो जरूर करें।

भारतीय बाजार में महंगे-सस्ते इयरफोन की भरमार है। रक्षाबंधन नजदीक हैं, भाई बहन गिफ्ट में कुछ अच्छे ईयरफोन का चुनाव कर सकते हैं। चलिए जानते हैं कुछ पैसावसूल इयरफोन जो बेहतरीन साउंड आउटपुट देते हैं और इनके फीचर्स भी बढ़िया हैं।

Philips (SHE1350 और 1405BK/94)

मात्र 150 रूपये की कीमत का ये इयरफोन शानदार म्यूजिक और बिल्ट क्वालिटी के साथ आता हैं। इसे कान में लगाने पर सस्ते इयरफोन जैसी मोनो साउंड नहीं आती हैं। ये इयरफोन साउंड और बेस का अच्छा संतुलन बनाता है। यदि आप कॉलिंग के लिए माइक भी चाहते हो तो Philips SHE1405BK/94 खरीद सकते हैं। जिसकी कीमत मात्र 290 रूपये हैं। आप इन्हें अमेजन से खरीद सकते हैं।

SOUNDMAGIC (ES18S और ES11S)

बेहतरीन क्वालिटी की वजह से लोकप्रिय हुए ये इयरफोन आपके बजट में हैं। ES18S और ES11S दोनों ही मॉडल में कालिंग माइक, प्ले-पॉज बटन मौजूद हैं। इसके साथ में दो एक्स्ट्रा सिलिकॉन इयर टिप्स भी दिए गए हैं। ES11S मॉडल अच्छी बैलेंस्ड म्यूजिक और ES18S मॉडल Heavy Bass पसंद करने वालों के लिए सबसे बेस्ट है। यदि रक्षाबंधन पर अपने भाई या बहन को गिफ्ट देना चाहते हैं तो बेस्ट विकल्प हैं।

पाठकों अगर आपको हमारे चैनल की ये जानकारी पसंद आई तो स्टोरी को अपने मित्रों के साथ शेयर करे और अपनी राय कमेंट बॉक्स में हमसे साझा करें।

Related News