Lost Phone Tracking:खो गया है आपका भी फोन तो इस तरह आसानी से ढूंढे, जानें तरीका
pc: abplive
फोन के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है। क्योकिं हम अपने जीवन के हर छोटे बड़े काम फोन से ही करते हैं। चाहे कोई ट्रांजेक्शन करना हो या फिर कोई रिचार्ज करना हो, बिल पेमेंट हो या अन्य काम हो, फोन के माध्यम से आप अपने हर काम कर सकते है। लेकिन क्या हो अगर आपका फोन खो जाए। आप अपना खोया हुआ फोन कैसे दोबारा रिकवर कर सकते हैं? इसी बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।
Find My Device
अपने एंड्रॉइड फोन पर Google की "फाइंड माई डिवाइस" फीचर या आईओएस डिवाइस पर "फाइंड माई आईफोन" को एक्टिव किया है, तो आप मैप पर अपने डिवाइस को ढूंढने के लिए कंप्यूटर या किसी अन्य फोन का उपयोग कर सकते हैं।
Last Known Location
अगर आपके फोन का जीपीएस सिस्टम ऑन है तो आप फाइंड माई डिवाइस फीचर का यूज कर के मैप पर लास्ट लोकेशन देख सकते हैं।
Contact your Carrier
यदि आपका फोन चोरी हो जाए या फिर गुम जाए तो आप अपने सर्विस प्रोवाइडर को दूसरे नंबर से फोन कर मदद ले सकते हैं।
पुलिस में दर्ज कराएं शिकायत
फोन खोने के बाद अगर लाख कोशिश करने पर भी नहीं मिल पाए तो आप नजदीकी पुलिस थाने या ऑनलाइन माध्यम से प्राथमिकी दर्ज करा सकते हैं। इसी के साथ आपको अपना सिम भी लॉक करवा देना चाहिए।