Credit और debit card पर उभरे हुये बिंदु के निशान क्यों होते हैं, जानिए
टेक्नोलॉजी डेस्क। दोस्तो दुनिया में आज कई लोग ऐसे हैं जिनके पास क्रेडिट और डेबिट कार्ड होते हैं। हम आपको बता दें कि क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर कार्ड होल्डर के नाम के साथ साथ 16 डिजिट का कोड होता है, साथ ही कुछ उभरे हुए बिंदु के निशान भी होते हैं। दोस्तों अधिकतर लोगों को शायद ही पता होगा कि आखिर क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर उभरे हुए बिंदु के निशान क्यों होते हैं। दोस्तो जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि असल में यह निशान नेत्रहीन लोगों के लिए रखे जाते हैं। बता दे कि इन उभरे हुए बिंदु के निशानों के ज़रिए नेत्रहीन लोगों को कार्ड को कार्ड रीडर में रखे जाने की दिशा की जानकारी आसानी से हो जाती है, जिस कारण वो पेमेंट के लिए या ATM से पैसे निकालने के लिए किसी और पर निर्भर नहीं रहते है।