आज के समय में हर किसी के, पास एंड्रॉयड फोन होता है। इसमें कई सारे फोटोज होते है जो हमारी किसी ट्रिप, किसी इवेंट, हैंगऑउट, शादी पार्टी आदि से जुड़े होते हैं। कई बार ये फोटोज गलती से डिलीट हो जाते हैं। और ऐसे हम सोचते है कि ऐसे में हम सोचने की mobile से डिलीट हुए, फोटो को वापस कैसे लाएं। अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ। हम आपको ऐसा ऐप बताएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं।

जिस एंड्राइड फोन में से फोटो डिलीट हुए है उसमे सबसे पहले आपको एक ऐप को डाउनलोड करना होगा। इस ऐप का नाम DiskDigger photo recovery है। डाउनलोड करने के बाद, आप इसे आप ओपन कीजिए । ओपन करने के पर आपके सामने, एक पेज ओपन होगा और दिए गए START BASIC PHOTO SCAN ऑप्शन पर आपको click करना है।

अब यह एप्लीकेशन डिलीट फोटो को, रिकवर करना शुरू कर देगी। रिकवर होने के बाद डिलीट हुए, सब फोटो आपके सामने होंगे। अब आप जिन फोटो को अपने, मोबाइल में वापस रिकवर करना चाहते हैं उन सभी फोटोज को आपको सेलेक्ट करना है और दिए गए ऑप्शन पर click कर दें।

फोटो भी रिकवर होने के लिए, आपके सामने तीन विकल्प आएंगे। आपको इनमें से एक विकल्प चुने, जहां फोटो आप save करना चाहते हैं। अगर फोटो को आप SD कार्ड में save करना चाहते है। तो Second ऑप्शन Custom Location चुनें। इस तरह आप अपने सभी डिलीट हुए फोटोज को फिर से पा सकते हैं।


Related News