World's most expensive car: दुनिया की सबसे महंगी कार कौन सी है, जानिए
टेक्नोलॉजी डेस्क। दोस्तों दुनिया में अलग-अलग कंपनियों की लाखों-करोड़ों कार मौजूद है जिनमें से कई कार अपने बेहतरीन फीचर्स और कमाल के इंटीरियर के लिए जानी जाती है। दोस्तों आमतौर पर कार 10 लाख से 30लाख रूपए में आप आसानी से ले सकते हैं। हम आपको बता गए कि कुछ कारें ऐसी भी हैं जिनकी कीमत करोड़ों रुपए में है। आज हम आपको दुनिया की सबसे महंगी कार के बारे में बताने जा रहे हैं। दोस्तो जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि Koenigsegg CCXR Trevita दुनिया की सबसे महंगी कार मानी जाती है, जिसकी कीमत करीब 32 करोड़ रुपये है।